Ticker

6/recent/ticker-posts

रैपिड एक्शन टीम ने किया दरगाह क्षेत्र में फ्लैग मार्च

रैपिड एक्शन टीम ने किया दरगाह क्षेत्र में फ्लैग मार्च रैपिड एक्शन फोर्स थानों में जाकर करेगी परिचय अभ्यास, ताकि आपदा में हो सके तुरंत कार्रवाई



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स ने दरगाह थाना पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया।

रैपिड एक्शन फोर्स थानों में जाकर करेगी परिचय अभ्यास, ताकि आपदा में हो सके तुरंत कार्रवाई

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार रैपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन की एक प्लाटून ने उप कमांडेंट सुनील खिंची के नेतृत्व सहायक कमांडेंट विकास जाखड़, नन्द लाल मीणा ने पुलिस थानों में जाकर परिचय अभ्यास शुरू किया है। यह अभ्यास 28 जुलाई तक अजमेर के सभी थानों में चलेगा, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

उप कमांडेट सुनील खिंची ने दरगाह व्रत अधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा व दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को दरगाह थाना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान जनसंख्या, साक्षर, निरक्षर, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगह, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा एवं बलवाइयों की सूची तैयार की जाएगी, ताकि भविष्य में प्राकृतिक आपदा, सांप्रदायिक तनाव या दंगा की स्थिति में अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सके।

दल के सदस्यों द्वारा राजनितिक दलो समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। ए 83 बटालियन द्रुतकार्य बल द्वारा भी क्षेत्रों का चित्र भी बनाया जाएगा। जिस मानचित्र का उद्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर इस पर नियंत्रण के लिए नियुक्त स्थल पर तत्काल पहुंचने में सुविधा हो रैपिड एक्शन फोर्स ग्रामीण क्षेत्रों का भी अध्ययन करेगी। द्रुतकार्य बल द्वारा किया जाने वाला यह एक अभ्यास है, जो नियमित अन्तराल के बाद किया जाता है। इस अभ्यास के दौरान हम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहाँ प्राकृतिक आपदा सामाजिक परिवेश, समाज में अशान्ती उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डेटाकलेक्ट करतें हैं जिससे विषम परिस्थितियों में द्रुतकार्य बल शान्ती व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके इस दौरान द्रुतकार्य बल विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विभिन्न समाजउपयोगी कार्य जैसे स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, योग अभ्यास, जागरूकता, बॉलीबाल मैच आदि का अभियान करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ