Ticker

6/recent/ticker-posts

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे की विभागाध्यक्ष और मंडल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक

यात्री गाड़ियों के संचालन व माल लदान बढ़ाने पर विशेष जोर तथा वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका सहित जयपुर , बीकानेर और जयपुर के  मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुड़े। समीक्षा बैठक में आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्तमान में कोविड के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सभी को कार्य करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार समीक्षा बैठक में श्री आनन्द प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में हम 400 से अधिक यात्री गाडियों का संचालन कर रहे है, कोरोना से पूर्व की स्थिति में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 550 यात्री गाडियों का संचालन कर रहे थे। रेलवे बोर्ड द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे को विगत वर्ष के माल लदान के प्रदर्शन को देखते हुये इस वर्ष अधिक लदान का लक्ष्य प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2020-21 में 22.24 मिलियन टन माल लदान किया तथा इस वित्तीय वर्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा 26.50 मिलियन टन का लक्ष्य प्रदान किया है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आनन्द प्रकाश ने बताया कि रेलवे पर सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन किया जाना आवश्यक है हमारा लक्ष्य है कि हम जल्द ही इसको पूरा करें और सरकार से समन्वय कर रेलकर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों का भी वैक्सीनेशन किया जाये। कोरोना संक्रमण तीसरी लहर की संभावना भी बताई जा रही है, जिसको ध्यान में रखते हुये हमें अभी से तैयारियां करनी है।

रेल संचालन पर दिशा- निर्देश प्रदान करते हुये आनन्द प्रकाश ने कहा कि रेल संचालन में संरक्षा हमारी प्राथमिकता है तथा इसको सुदृढ़ बनाने के लिये हम प्रतिबद्ध है। आमजन के लिये रेलवे द्वारा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्थितियां सामान्य होने के बाद 400 से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त नियमित समीक्षा की जा रही है ताकि जिस भी मार्ग पर आवश्यकता हो, स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सके। इसके साथ ही रेलवे का दायित्व बनता है कि यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाये। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सभी ट्रेनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा यात्री भी सभी प्रॉटोकॉल का पालन करें।

आनन्द प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर लोडिंग को बढाने के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस वर्ष रेलवे बोर्ड द्वारा हमें अधिक माल लदान का लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिसके लिये हमें अतिरिक्त प्रयास करने होगे। लदान को बढाने के लिये बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से नये ग्राहकों को जोडने की बात की गई। साथ ही मालगाडियों की औसत गति को बढाने पर भी चर्चा की गई। आनन्द प्रकाश ने बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे (Infrastructure) को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की और इनको समयानुसार पूरा करने पर बल दिया ताकि इनका लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने मानसून के दौरान जिन रेलखण्डों पर पूर्व वर्षों के अनुमान के आधार पर अत्यधिक बारिश की संभावना होती है ऐसे स्थानों पर सघन निगरानी के लिये निर्देश दिये। साथ ही रेलकर्मियों के मानव संसाधन से जुडे मुद्दों के शीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ