Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अवैध खनन पर छापेमारी, भाग छूटे अवैध खननकर्ता

अवैध खनन पर छापेमारी, भाग छूटे अवैध खननकर्ता,  अवैध खनन क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगी पैट्रोलिंग



अवैध खनन क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगी पैट्रोलिंग

अजमेर (AJMER MUSKAN)। खनन विभाग के दल ने शुक्रवार को खरखेड़ी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों पर छापेमारी की। दल को देखते ही अवैध खननकर्ता भाग छूटे। विभाग इस क्षेत्र में लगातार पैट्रोलिंग जारी रखेगा।

खनन अभियंता हरीश गोयल ने बताया कि शुक्रवार को खरखेड़ी क्षेत्र में दबिश दी गई। दल के आते ही अवैध खननकर्ता मौके से भाग छूटे। मौके पर मजदूर, वाहन, मशीनरी, औजार आदि नहीं मिले। खरखेड़ी गांव में अवैध खनन का क्षेत्र अजमेर विकास प्राधिकरण, वन एवं चारागाह भूमि के खसरे में पड़ता है। आसपास के ग्रामीण चोरी छिपे खनिज मैसेनरी स्टोन का अवैध खनन करते है। अवैध खान की रोकथाम के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण एवं उप वन संरक्षक अजमेर से भी आग्रह किया गया है। इस क्षेत्र में पुलिस एवं इस विभाग द्वारा औचक चैकिंग में गत तीन वर्षों में लाखें रूपए की वसूली की गई। फील्ड स्टाफ द्वारा क्षेत्र में लगातार चैकिंग की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ