Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : टाटा पावर के खिलाफ बढ़ रहा हैं जन आक्रोश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बिजली के बिल बढ़े हुए भेजने से टाटा पावर के खिलाफ समाज सेवी रियाज़ अहमद मंसूरी के नेतृत्व में लोगिया क्षेत्रवासियों ने टाटा पावर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अजमेर जिले की बिजली व्यवस्था संभाल रही टाटा पावर कंपनी द्वारा शहर के बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिजली के बिल भेजने से नाराज उपभोक्ताओं ने बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर आक्रोश जताया और बिलों आ रही गड़बड़ी को लेकर टाटा पॉवर के अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। 

मंसूरी ने बताया कि शहर के बिजली उपभोक्ताओं को पिछले महीनों के बिल तथा वर्तमान में आए बिलों की तुलना करने पर पता चलेगा की वर्तमान बिल 4 से  5 गुना तक बढ़ा कर दिए गए। जबकि वर्तमान परिस्तिथियों में जहां कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बुरे दौर से हर परिवार गुजर रहा है, अधिकतरों के आजीविका के साधन बंद है। इस स्थिति को देखते हुए उपभोक्ता इन बढ़े हुए बिलों से न सिर्फ स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, बल्कि यह बिल भरपाना भी आमजन के लिए असंभव है। लिहाजा इन बिलों की पुन: जांच कराई जाए। ऐसा प्रतीत होता है की रीडिंग में अनावश्यक रूप से बढ़ोतरी की गयी है अतः मीटर की जांच अति आवश्यक है, इसे तुरंत प्रभाव से करवाया जाए। अगर एवरेज बिल दिया है तो इतना ज्यादा बिल किस आधार पर और क्यों आया। उन्होंने टाटा पावर के अधिकारियों से बिलों का भुगतान माफ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन एक साथ इतनी राशि जमा नहीं करा सकता इस हेतु आसान किश्तों में बिल का भुगतान लिया जावे। कोई गरीब परिवार यदि बिल जमा नहीं करवा पाए उस स्थिति में उसका बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाए।

अजमेर : टाटा पावर के खिलाफ बढ़ रहा हैं जन आक्रोश

अजमेर : ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह एक बार फिर कोविड कोट से सुरक्षित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ