गर्मी से राहत के लिए शुद्ध व ठंडे पानी के कैंपर किये प्रदान
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा जल मिशन कार्य के लिए एवम बच्चो के लिए सेवा कार्य किये गए । क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने बताया कि तेज गर्मी को देखते हुए क्लब की लायन ममता बिश्नोई लायन अभिलाषा बिश्नोई के सहयोग से बिहारीगंज स्थित शिवमंदिर में एवं वार्ड 44 के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के स्वच्छ व ठंडे पानी हेतु कैम्फर प्रदान किये गए । साथ ही संभाग 2 क्षेत्रीय अध्यक्ष तृतीय लायन आभा गांधी की मौजूदगी में बच्चों के लिए वस्त्र तथा 2 जरूरतमंद महिलाओं को पैरों को गर्मी से बचाव के लिए चप्पल एवम राशन सामग्री दी गई ।
0 टिप्पणियाँ