Ticker

6/recent/ticker-posts

देवशयनी एकादशी पर सैटेलाइट चिकित्सालय में 5 रैंक की भेंट

देवशयनी एकादशी पर सैटेलाइट चिकित्सालय में 5 रैक की भेंट


https://youtu.be/HOisdPZrU-A


जोधपुर (AJMER MUSKAN)। संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत की ओर से मंगलवार देवशयनी एकादशी को चोपसनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर16 स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल में उच्च किस्म की अलमारीनुमा 5 रैक भेंट की गई।

ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि चिकित्सालय में बढ़ते मरीजों की दवाइयां व उपकरण रखने की सुविधाएं शुरू उद्घाटन सत्र में कर दी गई। समाजसेवी भरत आवतानी ने बताया कि स्वर्गीय समाजसेवी भगवानदास कलवानी की स्मृति में हेमंत कलवानी, किशोर कलवानी व पीताम्बर होतचंदानी के सहयोग से यह सेवा प्रदान की गई। 

सादगीपूर्ण उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय पार्षद विक्रमसिंह पंवार, भरत आवतानी, पार्षद नरेन्द्र फितानी, पार्षद सुनिल सम्भवानी, हेमंत जांनयनी,प्रदीप कोटवानी व हॉस्पिटल के कई चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ ने इस पुनीत कार्य के लिए समाजसेवी महेश खेतानी, हेमंत, किशोर, पीताम्बर होतचंदानी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ