अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में स्थित शाहजानी मस्जिद में दरगाह के खादिमो द्वारा महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उनके परिवार एवं महाराष्ट्र की ख़ुशहाली की दुआ विशेष दुआएं की गई ।
महाराष्ट्र से शिवसेना नेता जगदीश शेटी ने खादिमों से करवायी दुआ और ख़्वाजा साहब से उद्धव ठाकरे उनके परिवार एवं महाराष्ट्र की ख़ुशहाली की दुआ मांगी एवं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र निरंतर ख़्वाजा साहब के आशीर्वाद से आगे बड़ता रहे।
इस अवसर पर ख़ादिम सैयद आदिल चिश्ती, सैयद मेहराज़ चिश्ती, सैयद शोएब चिश्ती, सैयद सोहेल चिश्ती, सैयद लताफ़त आलम आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ