Ticker

6/recent/ticker-posts

माता पिता सबसे बड़े गुरु - पंसारी

लायंस क्लब अजमेर द्वारा अंतरराष्ट्रीय अभिभावक दिवस के अवसर पर माता पिता का सम्मान समारोह आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर द्वारा अंतरराष्ट्रीय अभिभावक दिवस के अवसर पर माता पिता का सम्मान समारोह वैशाली नगर स्थित लायंस भवन में रविवार को क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । 

डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल के निर्देशानुसार पूरे प्रान्त में समारोह आयोजित किये जाने के क्रम में लायंस क्लब अजमेर द्वारा क्लब लायन सदस्यों के माता पिता को आदर प्रदान करते हुए सम्मान किया गया । इस अवसर पर लायन अशोक गोयल पंसारी ने कहा कि माता पिता ही हमारे सबसे बड़े गुरु है । जो जन्म से लेकर बड़े होने तक संस्कारित शिक्षा से हमें लायक बनाते है । वक्त जरूरत हमे अपने ज्ञान , अनुभव आ सलाहों से जीवन का मार्गदर्शन करते रहते है । कार्यक्रम की शुरुआत लायन प्रेमलता जैन द्वारा ध्वज वंदना से की गई । सचिव लायन टीकमचंद जैन ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । 

इस अवसर पर लायन रामकिशोर गर्ग, लायन एम के रॉय, लायन रमेश तापड़िया, लायन पुरषोतम आसवानी, लायन जे के जैन, लायन आर पी शर्मा, लायन वाई के झाला, लायन एन के माथुर, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन मुकुल डानी, लायन अशोक जालोरी, लायन अनूप टंडन, लायन महेंद्र मेहता, लायन डी के मेहरा, लायन जिनेश बोहरा सहित अन्य उपस्थित थे। अंत मे क्लब कोषाध्यक्ष लायन विष्णु चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ये हुए सम्मानित - 

उमरावमल-शांतिदेवी वर्मा, हरिकिशन - कांता माहेष्वरी, चांदकरण - यशोदा देवी पालीवाल, गोमतिदेवी लोहिया, डॉ जी एस झाला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ