अजमेर (AJMER MUSKAN)। संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान की अध्यक्षता में उद्योग संगठनों के साथ परिचर्चा बैठक का आयोजन गुरूवार को संभागीय आयुक्त सभागार में हुआ।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि विवाद एवं शिकायत निस्तारण तंत्र के अंतर्गत त्रैमासिक बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया। इस बैठक में संभाग के औद्योगिक विकास के संबंध में चर्चा की गई। विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। उद्यमियों के द्वारा चर्चा के दौरान विभिन्न विषयों पर औद्योगिक विकास के संबंध में सुझाव दिए गए।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिला लघु उद्योग संघ, किशनगढ़ हाईटेक टैक्सटाईल पार्क, ब्यावर लघु उद्योग मण्डल, लघु उद्योग भारती, बिजयनगर उद्योग विकास समिति, ब्यावर लघु उद्योग संघ, गेगल औद्योगिक विकास समिति, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन, दी अजमेर इण्डस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन, औद्योगिक संघ देवली, टोंक, मालपुर एवं निवाई, मकराना रिको एरिया मार्बल एसोसिएशन, नागौर हैण्डटूल्स एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती नागौर, लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा, सिंथेटिक विविंग मिल्स एसोसिएशन, मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भारतीय ट्रेड यूनियन एवं विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि संभाग के रिको औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क, ड्रेनेज एवं नाम तथा उपयोग परिवर्तन से संबंधित कार्यो को त्वरित गति से विस्तारित करने के लिए रिको के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पालरा, माखुपुरा एवं पर्बतपुरा औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों द्वारा मांगे जाने पर तुरंत कनेक्शन जारी करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा टाटा पावर के प्रतिनिधियों को कहा गया। नए 33 केवी सब स्टेशन की स्थापना के लिए चिन्हित भूमि पर तुरंत प्रभाव से जीएसएस का निर्माण आरंभ किया जाएगा। साथ ही 132 केवी जीएसएस के लिए आवश्यक भूमि की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि रहीमपुरा एवं मोहनपुरा में स्थापित मार्बल और ग्रेनाईट इकाईयों को सूचारू विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए जीएसएस की स्थापना आवश्यक है। स्थानीय उपखण्ड अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि का चिन्हीकरण किया जाएगा। खातौली में जीएसएस निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर ग्रीड सब स्टेशन का निर्माण तेजी से पूर्ण करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि माखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र में पानी का टैंक रिको द्वारा स्थापित औद्योगिक इकाईयों के लिए बनाया गया था। इसके पानी का अन्यत्र उपयोग रोका जाना चाहिए। आवासीय क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। गेगल औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा तकमीना तैयार किया जाएगा। अजेयमेरू पालरा रिको औद्योगिक क्षेत्र में सर्विस लेन के विस्तार के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुष्कर के रेडीमेंट गारमेण्ट व्यवसाय को उद्यम के रूप में पहचाना दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। नरबद खेड़ा ब्यावर में रिको के लिए आवंटित भूमि पर तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाया जाएगा। रिको के माध्यम से वसूले जाने वाले सर्विस चार्ज के बिल जारी करने का कार्य ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम से कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। रिको के पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में डामर के स्थान पर सीसी रोड़ बनाई जाएगी। सेन्दरिया गांव के आस-पास भूखण्डों पर लगे छोटे उद्योगों की भूमि का एडीए के माध्यम से आगमी 45 दिन में औद्योगिक नियमन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों को विद्युत विभाग द्वारा समय पर बिल जनरेट करके उपलब्ध कराया जाएगा। बिल भरने के लिए 2 सप्ताह का समयांतराल आवश्यक रूप से दिया जाएगा। हमीरगढ़ रिको ग्रोथ सेंटर में चम्बल परियोजना के माध्यम से आगामी नवम्बर माह तक पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसकी कार्यवाही तुरन्त प्रभाव से आरम्भ की जाएगी। इस सेण्टर में जाने के लिए बनने वाले आरओबी की एन्ट्री बड़ी करने के लिए रिको के अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र में ट्रीपिंग रोकने के साथ-साथ कटौती की सूचना भी पूर्व में देनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि बिदियाद औद्योगिक क्षेत्र (नागौर) से कोला डूंगरी तथा परबतसर से बिदियाद होते हुए मकराना व मंगलाना तक की सड़क का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार परबतसर से मंगलाना तक की रोड़ को फोरलेन करने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। टांकला की दरी, हैण्डटूल्स एवं ताउसर की पान मैथी की ऑनलाईन बिक्री के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त मेघना चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल वर्मा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता शीशराम, जलदाय विभाग के सी.एल. जाटव, मनोहर सोनगरा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अजमेर सीताराम, भीलवाड़ विपुल जानी, नागौर बजरंग सांगवा तथा टोंक शेलेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक ए.के. खण्डेलवाल, रिको के वरिष्ठ रीजनल मैनेजर जे.पी. शर्मा, टाटा पावर के सुरेन्द्र चौधरी, अजमेर जिला लघु उद्योग संघ के राजेश शर्मा, सेंथेटिक विविंग मिल्स एसोसिएशन भीलवाड़ा के अध्यक्ष संजय पेडीवाल, किशनग़ढ़ मार्बल एसोसिएशन के सम्पत शर्मा, लघु उद्योग भारती के राजेश बंसल तथा इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन टोंक के अध्यक्ष लोकेश जैन सहित अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ