बजरंगगढ विजय समरक पर शनिवार 10 जुलाई को सुबह 11.00 बजे से हस्ताक्षर अभियान
अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्व मण्डल अधिवक्ता संघ की ओर से चलाये जा रहे राजस्व मण्डल के विखण्डन के विरोध के आन्दोलन के अन्तर्गत शनिवार 10 जुलाई को सुबह 11.00 बजे बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा राजस्व मण्डल के विखण्डन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और विखण्डन का विरोध प्रकट किया जायेगा।कार्यक्रम के संयोजक और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल एवं सह संयेाजक और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर में स्थापित प्राचीन राजस्व मण्डल के विखण्डन की कार्यवाही का राजस्व मण्डल के अधिवक्ता संघ की ओर से और अन्य संगठनो द्वारा किये जा रहे विरोध का श्री अजमेर व्यपारिक महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा समर्थन किया जाता है।
महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, भागचन्द दौलतानी, अशोक दुल्हानी मामा, रणवीर सैनी, धनश्याम पंचौली, मानमल गोयल, अशोक मुदगल, सुरेश तम्बोली, किशोर टेकवानी, देवकिशन आडवानी, सागर मीणा, बंटी भार्गव,भीष्म टेकचन्दानी, ओम प्रकाश टांक, प्रदीप कुमार अग्रवाल, अंकित बंसल, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, राजेश गोयल, विजय निचानी, चितलेश बंसल, राजेश चैऋसिया, कमल अभिचन्दानी, देवेन्द्र जादम, जोधा टेकचन्दानी, शिव कुमार भागवानी सहित अन्य प्रमुख है।
0 टिप्पणियाँ