Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY : किशनगंज-अजमेर-किशनगंज त्रि-साप्ताहिक तथा ओखा-जयपुर-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

RAILWAY NEWS : किशनगंज-अजमेर-किशनगंज त्रि-साप्ताहिक तथा ओखा-जयपुर-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए किशनगंज-अजमेर-किशनगंज त्रि-साप्ताहिक तथा  ओखा-जयपुर-ओखा  साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं  स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

गाड़ी संख्या 05715, किशनगंज-अजमेर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 23 जुलाई से किशनगंज से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को 06.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.05 बजे जयपुर होते हुए 21.40 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05716, अजमेर-किशनगंज त्रि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 26 जुलाई से अजमेर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं गुरूवार को 12.00 बजे रवाना होकर 14.10 बजे जयपुर होते हुए अगले दिन 03.30 बजे किशनगंज पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डालखोला, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ, शाहगंज, फैजाबाद, रूदौली, लखनऊ, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाडी, खैरथल, अलवर, दौसा, जयपुर व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ओखा-जयपुर-ओखा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

संभागीय आयुक्त ने की जल जीवन मिशन एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा

गाड़ी संख्या 09537, ओखा-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल 12 जुलाई से ओखा से प्रत्येक सोमवार को 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09538, जयपुर-ओखा साप्ताहिक स्पेशल 13 जुलाई से जयपुर से प्रत्येक मंगलवार को 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.20 बजे ओखा पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में द्वारका, खाम्भलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, मारवाड जं., सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ