Ticker

6/recent/ticker-posts

अब आमजन के लिए प्रत्येक रविवार को भी खुलेगा रेल म्यूजियम

Railway : अब आमजन के लिए प्रत्येक रविवार को भी खुलेगा रेल म्यूजियम


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आमजन के अवलोकन के लिए खोले गए रेल म्यूजियम को रेल प्रशासन द्वारा  दर्शकों की सुविधा के मद्देनजर अब प्रत्येक रविवार को भी खोले जाने का निर्णय लिया गया है। जबकि प्रत्येक सोमवार को अवकाश रहेगा ताकि रेल म्यूजियम का साप्ताहिक रख रखाव किया जा सके। अतः आगामी रविवार से प्रत्येक रविवार को भी दर्शक  रेल म्यूजियम के अवलोकन का आनंद ले सकेंगे। समय प्रतिदिन म्यूजियम खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है | रेल म्यूजियम के प्रति  आमजन में खासा उत्साह नजर आ रहा है।  रेल म्यूजियम में अजमेर मंडल  सहित भारतीय रेल की महान ऐतिहासिक व समृद्व विरासत से परिचय कराया गया है। 

रेल संग्रहालय परिसर में आकर्षण का केंद्र एक टॉय ट्रेन है इसके अलावा  रेल म्यूजियम में 3-डी प्रभावों के साथ कैनवास पर बनाई गई सिनोग्राफी, साइनेज, सबसे पुराने भाप इंजन का मॉडल, विश्व युद्ध के समय राजपुताना –मालवा रेलवे का मॉडल और राजस्थान के तीर्थ स्थानों के मार्ग, "रेलवे की प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग" आदि पर आधारित इंटरैक्टिव मॉडल सहित अन्य ऐतिहासिक महत्व की वस्तुएं प्रदर्शित की गयी है | इसके इंडोर संग्रहालय में भी  विभिन्न प्रकार की एतिहासिक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ