Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल हॉस्पिटल के न्यूरो व यूरो सर्जन ब्यावर में 21 को

मित्तल हॉस्पिटल के न्यूरो व यूरो सर्जन  ब्यावर में 21 को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर के न्यूरो व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वर्मा एवं पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सन्तोष कुमार धाकड़ बुधवार 21 जुलाई को ब्यावर में अपनी परामर्श सेवाएं देंगे। वे वहां दोपहर 2 से 4 बजे तक लौहारन चौपड़ के पास स्थित आनंद क्लिनिक एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर, ब्यावर पर उपलब्ध रहेंगे।

डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट, मिर्गी (तान), लकवा, माइग्रेन, सरवाइकल स्पोंडिलाइटिस, सियाटिका, कमर, गर्दन व पुराना सिर दर्द, चक्कर आना, हाथ-पांव में कम्पन व सुन्नपन व टेढ़ा होना, दिमागी बुखार, मंदबुद्धिता, बेहोशी, याददाश्त में कमी, देरी से बोलना व चलना, सिर में पानी, कमर में गांठ की आदि से पीड़ित व्यक्ति उनसे जांच एवं उपचार संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

यूरोलॉजिस्ट डॉ संतोष कुमार धाकड़ ने बताया कि गुर्दे, मूत्रनली, पेशाब की नली की पथरी, प्रौस्टेट ग्रंथी का बढ़ना, दिन व रात को बार-बार पेशाब लगना, पेशाब की धार में कमी होना, पेशाब का बूंद-बूंद टपकना, पेशाब नली में रुकावट होना, किडनी, प्रौस्टेट, पेशाब नली का कैंसर, खांसी व छींक के साथ पेशाब का निकलना आदि रोगों से पीड़ित उनसे जांच एवं उपचार परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

गौरतलब है कि अजमेर संभाग के एकमात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के तहत ब्यावरवासियों के लिए न्यूरो व स्पाइन रोग एवं पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञों की सेवाएं हर माह के तीसरे बुधवार को उपलब्ध कराई जा रही है। कोविड-19 के चलते ब्यावरवासियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही यह विजिटिंग सेवाएं शिथिल हो गई थी जिन्हें फिर से शुरू किया जा रहा है। चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के दौरान कोरोना महामारी गाइडलाइन के दिशा निर्देशों को पूर्ण पालन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ