Ticker

6/recent/ticker-posts

नेस्ले कंपनी अजमेर की 4 गर्ल्स स्कूल में बनाएगी सेनीटेशन ब्लॉक्स


सिंधी समाज 11 जुलाई को उत्‍साहपूर्वक मनाएगा ज्येष्ठ मास चंड उत्सव (जेठ महीने का चांद उत्सव)

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अंतरराष्ट्रीय नेस्ले कंपनी ने सीएसआर के तहत अजमेर जिले की केकड़ी और सरवाड़ की गर्ल्स स्कूल में दो सेनीटेशन ब्लॉक का निर्माण किया है। कंपनी जिले में 4 और सेनीटेशन ब्लॉक्स बनाएगी।

अजमेर डिस्कॉम : 5 अधिशासी अभियंता को पदोन्नत कर बनाया अधीक्षण अभियंता

जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा चार और सेनीटेशन ब्लॉक्स का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले की जूनिया, टाटोटी, सावर और कादेड़ा की गर्ल्स स्कूल में कंपनी सीएसआर के तहत 4 सेनिटेशन ब्लॉक्स का निर्माण करेगी। गौरतलब है कि एक ब्लॉक के निर्माण में करीब 2.50 लाख रुपए का खर्चा आता है।

वरिष्ठ अभिभाषक नरेश चैनानी के निधन पर अनेक संगठनो ने किया शोक व्यक्त

डॉ. शर्मा ने संस्थान का आभार जताते हुए कहा कि संस्थानिक सहभागिता के जरिए सामाजिक कार्यों को गति मिलती है व अन्य लोग भी इससे जुड़ने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अन्य गैर सरकारी संस्थाओं से ऎसी मुहीम से जुड़ने की अपील की है।

श्री बाल भैरव मंदिर सेवा समिति द्वारा शनि जयंती पर होंगे आयोजन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ