अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री गोविंदपुरम रेजीडेंट्स वैलफेयर सोसायटी माकड़वाली रोड निवासियों के एक शिष्टमंडल ने कॉलोनी के अध्यक्ष जयकिशन पारवानी के नेतृत्व में नगर निगम अजमेर की महापौर ब्रिजलता हाडा से मिलकर कॉलोनी के मुख्य रास्ते जो कि नगर निगम की भूमि है व उस भूमि पर कब्जा किए जाने के प्रयास की जानकारी देकर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। महापौर ने गंभीरता पूर्वक कॉलोनी निवासियों को सुना व त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। शिष्टमण्डल में राजकुमार लुहाड़िया, अरुण सेठी, महावीर जैन, नरेंद्र जेठानी, सोनू पहाड़िया, कमल गुरनानी, दिलीप खण्डेलवाल, विजय थदानी, अंकुर पाटनी, भरत मूलानी आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ