Ticker

6/recent/ticker-posts

170 दिव्यांगों का हुआ चिन्हीकरण, शनिवार को ब्यावर में लगेगा शिविर

अजमेर में 27 टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी वैक्सीन की दोनों डोज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दिव्यांगों को सहायता उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को आयोजित चिन्हीकरण शिविर में 170 दिव्यांगों का चिन्हीकरण किया गया। शनिवार को दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर ब्यावर में आयोजित होगा। शिविर का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने निरीक्षण किया। दिव्यांगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग का विश्वास दिलाया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि अजमेर जिले के दिव्यांगो का जीवन सरल बनाने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हीकरण शिविर का द्वितीय कैम्प शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस चिन्हिकरण शिविर में स्वयंसेवी संस्थान सेंटर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सी-फार) के सहयोग से राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन में 170 दिव्यांगों का उपकरण के लिए चिन्हिकरण किया गया । भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान मे इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों की पहल के तहत यह शिविर आयोजित हुआ। चिन्हीकृत दिव्यांगों को अंग उपकरण जुलाई के अंतिम सप्ताह में शिविर लगाकर प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चिन्हीकरण शिविर का तृतीय कैम्प शनिवार 3 जुलाई को संजय स्कूल मुणोत कॉलोनी के बाहर नेहरू नगर ब्यावर में आयोजित किया जाएगा। पंजीकरण के लिए दिव्यांगों को पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा।

शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला परिवीक्षा अधिकारी रजत गुप्ता, इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के अजमेर भौगोलिक क्षेत्र के विपणन प्रमुख नितिन वैष्णव, एलिम्को मोहाली से निशा, डॉ विक्रम सिंह, रवि कुमार तथा सी-फार के आनन्द मोतिस उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ