Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ अभिभाषक नरेश चैनानी के निधन पर अनेक संगठनो ने किया शोक व्यक्त

वरिष्ठ अभिभाषक नरेश चैनानी के निधन पर अनेक संगठनो ने किया शोक व्यक्त


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरू सेवा समिति अजमेर,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, जन सेवा समिति अजमेर, प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर के पदाधिकारियों, पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल, सिन्धी संगीत समिति सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियो ने वरिष्ठ एडवोकेट नरेश चैनानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

श्री बाल भैरव मंदिर सेवा समिति द्वारा शनि जयंती पर होंगे आयोजन


अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, अशोक झामनानी, मोहित लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, पूज्य झरेनश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के अध्यक्ष नारी भाई देवानी, उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी, ताराचन्द लालवानी, राजेश झूरानी, तरूण लालवानी, नरेन्द्र मानकानी, कन्हैयालाल गंगवानी, गोविन्द लालवानी, रमेश चेलानी, डॉ. आत्म प्रकाश उदासी, कन्हैयालाल बहरानी तथा अन्य ने एडवोकेट नरेश चैनानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ