Ticker

6/recent/ticker-posts

माली-सैनी समाज की बैठक बुधवार को, जिले भर से जुटेंगे प्रतिनिधि

माली-सैनी समाज की बैठक बुधवार को, जिले भर से जुटेंगे प्रतिनिधि


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
शिक्षा, सामाजिक कुरीतियां, राजनीति जैसे गंभीर विषयों को लेकर माली-सैनी समाज की जिले भर में सक्रिय क्षेत्रीय पंचायतों, धड़ों व संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों, पंच पटेलों की  साधारण सभा बुधवार को शाम 5 बजे कोविड गाइडलाइन के अनुरूप मनुहार गार्डन आदर्श नगर में होगी। 

बैठक में शिक्षा, सामाजिक, राजनीतिक तथा अन्य ज्वलंत विषयों को लेकर प्रस्ताव रखे जाएंगे। इन पर गहन चिंतन मनन के बाद प्राप्त सुझावों पर अमल करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आमसभा में किशनगढ, केकडी, सरवाड, पुष्कर, मसूदा, ब्यावर, नसीराबाद तथा अजमेर शहर के प्रबुद्धजन, युवा तथा गणमान्यजन भी शिरक​त करेंगे।  

आम सभा को लेकर तैयारियों के सिलसिले में मंगलवार को आयोजित बैठक में अजमेर महानगर के बंधुओं को अगल ​अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। सभा स्थल की संपूर्ण व्यवस्था महेंद्र जादम व उनकी टीम संभालेगी। त्रिलोचंद इंदौरा गणमान्यजनों के साथ सामाजिक प्रस्ताव के प्रारुप को अंतिम रूप देंगे। हेमराज सिसोदिया, मदन दगदी ब्यावर, बाबूलाल दग्दी पुष्कर, विनोद जादम नसीराबाद, भैरू महाराज सरवाड, किशन गहलोत किशनगढ, संदीप तंवर, हेमराज खारोलिया आदि को भी जिम्मेदारी सौंपी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ