अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में अच्छी वर्षा और देश प्रदेश में खुशहाली के लिए महाआरती करके जल और ज्योति के आराध्य पूज्य झूलेलाल साहिब जिन्हे वरूण देवता के तौर पर भी पूजा जाता है की आराधना की गई। सिन्धी पंचायत ऋषि दयानन्द मौहल्ला के अध्यक्ष कन्हैयालाल अगनानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल साहिब का अवतार जल से और ज्योति से माना जाता हैं। इसलिए उनकी उपासना भी इनही माध्यमो से की जाती है।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, स्वामी गवालानन्द आश्रम के सेवादारी विष्णु जुमानी, विजय टेकवानी ने महाआरती की और पूज्य झूलेलाल साहिब के पंजडे एवं आरती चन्द्र मूलचन्दानी,कन्हैया लाल अगनानी, किशन फुलवानी, श्याम जैरामदास, महेन्द्र रूपानी, ईश्वरदास सतीदासानी, रूपचन्द राधाउं, अशोक अगनानी, दीपक ने सामूहिक रूप से गाकर आराधना संपन्न करवाई।
0 टिप्पणियाँ