अजमेर (AJMER MUSKAN) । शहर की ऐतिहासिक जगदीश भगवान रथयात्रा महोत्सव के चौथे दिन नगर भ्रमण कराया गया । श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा के अध्यक्ष नरेंद्र डीडवानिया एवम महोत्सव संयोजक रितेश गर्ग ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण ऋषि घाटी स्थित जगदीशपुरी में भगवान जगदीश, सुभद्रा एवम बलभद्र का विशेष श्रंगार कर सांकेतिक रूप से रथयात्रा निकाली गई ।
आठ दिवसीय कार्यक्रम के तहत रोजाना विशेष श्रंगार कर आरती की जा रही है । अटका प्रसाद का भोग लगाकर वितरण किया जाता है । आज का प्रसाद भरत भूषण बंसल की ओर से भगवान जगन्नाथ को अर्पण किया गया । विशेष अतिथि के रूप में लायंस क्लब के राजेन्द्र गांधी मौजूद थे । संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका एवम मोगरे की माला पहना कर स्वागत किया एवम भगवान जगन्नाथ की तस्वीर भेंट की गई । पांचवे दिन का प्रसाद गणेशीलाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल की ओर से अर्पण होगा । इस अवसर पर जगदीश मंदिर में महिला पुरुष भी काफी संख्या में उपस्थित थे । प्रमोद डीडवानिया, संजय कंदोई, कैलाश डीडवानिया, रितु गर्ग, सुशील कंदोई सहित भक्तजन मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ