Ticker

6/recent/ticker-posts

बुजुर्ग हमारी धरोहर, इनके अनुभव व आशीर्वाद खजाने से कम नहीं

लायंस क्लब अजमेर शोर्य द्वारा वैशालीनगर स्थित साहिल बुजुर्ग हमारी धरोहर, इनके अनुभव व आशीर्वाद खजाने से कम नहीं में प्रभु जनो की स्वास्थ्य जांच हेतु दंत जांच कैम्प का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर शोर्य द्वारा वैशालीनगर स्थित साहिल बुजुर्ग हमारी धरोहर, इनके अनुभव व आशीर्वाद खजाने से कम नहीं में लायन रीना श्रीवास्तव के सहयोग से आश्रम में निवास कर रहे प्रभु जनो की स्वास्थ्य जांच हेतु दंत जांच कैम्प का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष  लायन अंशु बंसल ने बताया कि दंत चिकित्सक पिंकी माथुर व सार्थक माथुर के  सहयोग से सभी बुजर्गो के दांतो की जांच की गई एवम आवश्यक परामर्श एवम दवाइयां प्रदान की गई । सभी बुजुर्गों को अल्पाहार करा के उनका आशीर्वाद लिया । 

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन बीना तोतलानी, लायन जागृति केवलरामनी, लायन भावना, लायन राजकुमारी पांडे सहित अन्य मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ