मित्रता एवम सेवा लायंस के मुख्य ध्येय - दवे
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य का पदस्थापना समारोह एवम अवार्ड सेरेमनी वैशाली नगर स्थित व्रन्दावन गार्डन में क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । लायन ममता बिश्नोई ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।समारोह में मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे ने कहा कि लायंस का मुख्य ध्येय मित्रता एवम सेवा है । जब भी जरूरत हो सेवा कर अपना धर्म निभाये। साथ ही फ़ेलोशिप को न भूले। पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी ने क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल एवम उनकी टीम सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन राजकुमारी पांडे कोषाध्यक्ष सहित अन्य को पदस्थापित कराया।
डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कई सेवा कार्य संपन्न किए गए जिनमें कपड़े के थैले एवम बरसाती वितरण मुख्य है । लायन नयना सिंह की ओर से पर्यावरण सरंक्षण के लिए चेक भेट किया । मुख्य अतिथियों ने सेवा कार्यो में अग्रणी क्लब सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया। जिनमें लायन सीमा शर्मा, लायन जागृति, लायन सुनीता शर्मा, लायन ममता विश्नोई, लायन अमिता शर्मा, लायन सुशीला राठौड़ , लायन मधु फतेहपुरिया, लायन कला चौहान सहित अन्य लायन साथी शामिल थे। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने सदस्यों को अवार्ड प्रदान किये । क्लब सदस्य लायन सुनीता चौहान को नगर निगम में मनोनीत पार्षद बनाये जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया।
समारोह में सम्भागीय अध्यक्ष दीपक केवलरामनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, लायन आभा गांधी, लायन मुकेश कर्णावट, प्रदीप बंसल, लायन अतुल विजयवर्गीय सहित अन्य क्लब से पधारे पदाधिकारी भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लायन राजकुमारी पांडे,लॉयन प्रतिभा विश्वा ने किया । अंत मे लायन नयना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ