ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर |
अजमेर (AJMER MUSKAN) । महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की महाना छठी शनिवार को शान शौकत से मनाई गई। दरगाह शरीफ में कोवीड-19 महामारी की वजह से पिछले कुछ समय से हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती की महाना छठी में जायरीन दरगाह में दाखिल नहीं हो पा रहे थे। अब राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हजरत ख्वाज़ा गरीब नवाज की दरगाह खुलने के बाद जायरीन की आवाक बड़ी और शनिवार को ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी मनाई गई।
हजरत ख्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती के रहमतुल्ला अलैहि की महाना छठी में मुल्क भर से जायरीन ने शिरकत की ओर आस आस के अकीदतमंद भी पहुंचे। अकीदतमंदों ने मुल्क सूबे में अमन खुशहाली के लिए दुआ की। दुआ के दौरान अनेक अकीदतमंद भावुक हो गए। सुबह 9 बजे ख्वाजा गरीब नवाज की छठी की रस्म शुरू हुई सलातो सलाम पड़ा गया और मुल्क में कोरोना महामारी से निजात पाने की लिए दुआ की गई। दरगाह खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने कहा कोरोना की वजह से पिछले 3 महीने से दरगाह में छठी में जायरीन हाजिर नही हो पाए थे। आज ख्वाजा साहब की छठी में सोशल डेस्टिनसिंग की पालाना के साथ छठी मनाई ओर इस कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआ की गई।
0 टिप्पणियाँ