Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल साहिब का चालीहा उत्सव शुरू, सिंधी समाज ने कठोर व्रत साधना का लिया संकल्प

झूलेलाल साहिब का चालीहा उत्सव शुरू, सिंधी समाज ने कठोर व्रत साधना का लिया संकल्प


जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी समाज की ओर से ईष्टदेव झूलेलाल साहिब का चालीस दिवसीय उपासना, आरधना, व्रतोत्सव दिवस "चालिहा उत्सव"  का शुभारंभ शुक्रवार से चोपसनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में किया गया।


https://youtu.be/d3J5YNyzJx4

सुबह 5बजे प्रभातफेरी सिंधु सत नगर में निकली गई। 11बजे देव झूलेलाल की मूर्ती पर दुग्दाभिषेक कर नवग्रह पूजन किया गया व विधि विधान से मटकी पूजन, जल ज्योत की पूजा अर्चना कर चालीस दिनों तक व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, बाबा शंकर दास, भरत आवतनी, अशोक पारवानी, दयाल रामनानी, अशोक मूलचंदानी, लीलाराम, लेखराज साधवानी, नरेश भेरवानी, श्याम आहुजा, उधवदास, विजय नारवनी, निर्मला मोतियानी, मीना हरियाणी, कोमल सतवाणी, काजल बुलचन्दनी आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ