अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में आशा गंज स्थित सिन्धू महल झूलेलाल धाम आयोजित कार्यक्रम में बहिराणा मण्डली के गायक कलाकर ललित भगत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिन्धी संसकृति एवं भाषा को संजोये रखनेें में सिन्धी संतो महापुरुषों और भक्तों कलाकारों का महत्वपूर्ण याोगदान है।
पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणा मण्डली के ललित भगत ने कहा कि हम सबको प्रयास करके प्रत्येक परिवार में लाल साहिब की ज्योत प्रज्जवलित करके नई पीढ़ी को ज्योति का महत्व समझाया जाना चाहिये। इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब के चालीहा कार्यक्रम के संयोजक पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत सामग्री विरण के मुख्यसूत्र प्राचीन सिन्धी मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव ने ज्योति प्रज्जवलित करके समस्त जीवो की खुशहाली और प्रकृति पर हरियाली की आराधना की।
इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणा मण्डली के भगत ललित पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, ताराचन्द लालवानी के नेतृत्व में सिन्धू महल झूलेलाल धाम में आरती प्रार्थना भी की गई।
0 टिप्पणियाँ