Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालीहो उत्सव का शुभारंभ 16 से


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावड़ी के सहयोग से 20वें झूलेलाल चालीहो उत्सव का पूजन कर 16 जुलाई से प्रारंभ किया जायेगा जो अलग अलग मन्दिरों में आयोजन होगा। चालीहो का समापन 25 अगस्त को किया जायेगा। अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक में चर्चा की गई।  

राम बलवाणी ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन अ्राश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन, निर्मलधाम दरबार के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास सहित संतों के आर्शीवाद से ईष्टदेव झूलेलाल का चालीहो महोत्सव का पूजन, प्रार्थना से किया जायेगा।

सांस्कृतिक सचिव कलाकार घनश्याम भगत ने बताया कि परिवारों मे युवा वर्ग को चालीहो में प्रार्थना व पंझड़ा गीत स्मरण कराने के लिये कलाकारों द्वारा आॅनलाइन प्रस्तुतियां दी जायेगी जिसका व्हाटसअप पर  भिजवाया जायेगा।

बैठक में मन्दिर बाबा गागूमल नैनवाणी, बाली फेरवाणी, सेवाधारी गोविन्द पारवाणी,घनश्याम चंदनाणी, मोतीराम टिलवाणी, मनेज मेघाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेश टेकचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी, हरिकिशन टेकचंदाणी, भगवान साधवाणी, पिंकू शर्मा ने भी विचार प्रकट किये। 

इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार नानक का बेडा, श्री झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज,एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 के साथ मिलकर आयोजन किये जायेगें।

झूलेलाल चालीहो उत्सव का शुभारंभ 16 से 

कपड़े के थैले वितरित कर प्लास्टिक मुक्त अजमेर का दिया संदेश 

महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने पर आभा गांधी को अवार्ड

वीकेंड कर्फ्यू : रविवार को धर्मस्थल रहेंगे बंद 

अजमेर पहुंची विजय मशाल, वीर नारियों एवं मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित  

अजमेर : दरगाह जाने के मुख्य मार्ग पर लेट गई खानाबदोश महिला मचाया उत्पात

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ