Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालीहो : कार्यक्रमों के पत्रक का किया विमोचन

जोधपुर में झूलेलाल चालीहो महोत्सव: कार्यक्रमों के पत्रक का किया विमोचन


जोधपुर (AJMER MUSKAN)
 । चौहाबोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में चालिहा महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव में शनिवार को बहिराणा साहिब का आयोजन किया गया। व्रतधारी महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। अच्छी बारिश की कामना के साथ ही लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आगामी 25 दिनों तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के पत्रक का विमोचन किया गया।

https://youtu.be/bfUfz9vVUFo

इस अवसर पर इंद्र टहिलियानी, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी, महेश खेतानी, अशोक पारवानी, भरत आवतनी, पार्षद पायल जानयानी, नरेन्द्र फितानी, सुनील सम्भवानी, पूनम मोतियानी, भावना कृपलानी, कोमल सतवानी, श्याम आहूजा, जाग्रति आसनानी, वीना ठाकवानी आदि उपस्थित रहे। दर्शनार्थी मंदिर दर्शन कर कोरोना गाइडलाइन की पालना कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ