Ticker

6/recent/ticker-posts

चालीहो उत्सव : प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

झूलेलाल चालीहो उत्सव : प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा से किया स्वागत


https://youtu.be/38VC8ihFnl0

जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी समाज की ओर से चाालीहो उत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। देव झूलेलाल के साप्ताहिक दिवस शुक्रवार को ठारू उत्सव मनाया गया।

सिन्धी सेंट्रल महिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोतियानी ने बताया कि इस दौरान ज्वाला विहार में प्रभातफेरी निकाली गई। रथ में सवार झूलेलाल भगवान की सवारी निकाली गई। क्षेत्र में कन्हैया लाल, सोनू झमनानी, प्रभु, विनय ठारवानी, नरेश, दीपक भेरवानी, दीपक मोरदानी आदि ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

राम तोलानी ने बताया कि शाम को 7 बजे झूलेलाल महल में अखो पूजन व बहिरानो साहिब का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ