अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा काजीपुरा की भैरव घाटी में ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन के नेतृत्व में किया गया।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिवकुमार बंसल ने बताया कि विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन के नेतृत्व में जवाहर फाउंडेशन द्वारा काजीपुरा की भैरव घाटी में ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जवाहर फाउंडेशन से जुड़े युवाओं ने काजीपुरा की घाटियों में श्रमदान एवं वृक्षारोपण कर मौसम का लुफ्त उठाया।
ट्रैकिंग कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने काजीपुरा की घाटी में बने प्राचीन एवं ऐतिहासिक इमारतों एवं पृथ्वीराज कालीन अस्तबल का दौरा किया।
इस अवसर पर प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण से ही धरती पर जीवन संभव है। आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर हमारा संकल्प होना चाहिए कि वनस्पति की रक्षा करें, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं एवं प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से बचें।
इस अवसर परकल्याण सिंह, भाग सिंह, जय सिंह, अर्जुन बलदेव सिंह, प्रवीण सिंह, तुषार सिंह यादव, रोहित चौहान आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ