Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के निर्देश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में राज्य सरकार अस्पतालों में सुविधाओं की बढ़ोतरी, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता, आमजन को कोविड अनुकूल बिहेवियर के लिए प्रेरित करने, सख्ती बढ़ाने पर फोकस कर रही है। अजमेर में कोरोना की दूसरी लहर में अच्छा काम हुआ है। तीसरी लहर से बचाव के लिए अभी से योजनाबद्ध काम शुरू किया जाए।

प्रभारी सचिव देथा ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांटों का काम तय समयसीमा में पूरा कराया जाए। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सहित अन्य चिकित्सालयों में बैड, ऑक्सीजन एवं दवाओं आदि के पर्याप्त इंतजाम रखे जाएं। स्थानीय निकाय शहरी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार और जागरूकता के लिए काम जारी रखें। बाजारों में समझाइश और सख्ती जारी रखें। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित अजमेर जिले की प्रगति की जानकारी दी। नगर निगम सीईओ डॉ. खुशाल यादव,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, सीएमएचओ डॉ.के.के.सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने भी विभागीय प्रगति की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ