अजमेर (AJMER MUSKAN)। गुरु पूनम पर श्री सोमनाथ महादेव धाम शास्त्री कॉलोनी पुष्कर रोड में सुबह 5:30 बजे हवन यज्ञ कर गुरु पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। शहर व बाहर से आए हुए अनुयायियों ने गुरु महंत योगीराज शंभूनाथजी का गुरु पूजन कर गुरु से आशीर्वाद लिया।
तुलसी सोनी ने बताया कि हवन यज्ञ के बाद भजन के कार्यक्रम भी हुए। प्रथम गुरु मां होती है उसके बाद गुरु ही ऐसा व्यक्तित्व होता है जो हमारे को समाज में किस प्रकार चलना चाहिए वह समाज की सेवा करनी चाहिए वह ज्ञान गुरु ही देते हैं।
इस अवसर पर पूजन व आशीर्वाद लेने वालों में तुलसी सोनी, नरेश सोनी, दिलीप सोनी, हरीश सोनी, विजय पारवानी, गोविंद सोनी, ललित, सुरेंद्र, पुष्कर से बंसीलाल, कोमल, अहमदाबाद के सुरेश व कई अलग-अलग शहरों से गुरु से आये हुए सेवाधारियों ने पूजन कर आशीर्वाद लिया अंत में भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ