अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के तत्वावधान में गुरू नानक गंज स्थित प्राचीन सिन्धी मन्दिर में।पण्डित दिनेश गुरू और दामोदर दाधीच के द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति कार्यक्रम संयोजक ताराचन्द लालवानी और महासचिव रमेश लालवानी के कर कमलों से प्रज्जवलित करवाकर पूजन आरती सम्पन्न करवाई गई।
इस अवसर पर प्राचीन सिन्धी मन्दिर के ताराचन्द लालवानी ने कहा कि सृष्टि के समस्त जीवो में परमात्मा का रूप देखने वालो से परमात्मा होते हैं प्रसन्न।प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में पुरोहित पण्डित दामोदर दाधीच द्वारा एवं पण्डित दिनेश गुरू द्वारा बताया गया कि परमात्मा का निरन्तर जाप करने से कष्टों का नाश होता है और परिवार में खुशहाली आती है।मन्दिर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के सलाहकार लक्ष्मण दौलतानी, गोविन्द लालवानी, मोहित, टीकमदास, भीष्म भाई, राधा किशन दौलतानी सहित अन्य ने पूज्य झूलेलाल साहिब की प्रतिमा पर नोटो की एवं फूलो की मालाऐं पहिनाई, आरती उतारी, प्रसाद का भोग लगाया और अखो आरती, पल्लव प्रार्थना, झूलेलाल साहिब के पंजडे गाकर आराधना की। मन्दिर के अध्यक्ष एवं सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल साहिब के चालीहा के अन्तर्गत मन्दिर परिसर में निरन्तर जल ज्योति और झूलेलाल की आराधना की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ