Ticker

6/recent/ticker-posts

गोबिंद करमचंदानी सिंधी कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष नियुक्त

गोबिंद करमचंदानी सिंधी कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष नियुक्त


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी कल्चरल सोसायटी के चुनाव रविवार को सिन्धु महल में संपन्न हुए। सोसायटी संस्थापक हरीश देवनानी ने बताया कि चुनावधिकारी अशोक कृपलानी की देखरेख में गोबिंद करमचंदानी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

गोबिंद करमचंदानी - अध्यक्ष

राजेन्द्र खिलरानी - उपाध्यक्ष

विजय भक्तानी - सचिव

भगवती आईदासानी - सहसचिव

स्मिता थदानी - संगठन सचिव

किशोर लच्छवानी - कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए ।

इस अवसर पर प्रेम थदानी, हरीश देवनानी, सुशील मंगलानी, दिलीप आसनानी, राजकुमार परमानी, जेठानन्द लालवानी, हरकिशन गोलानी, भानु देवनानी, रमा आसनानी, जया गोपलानी, लता धनवानी, गोविंदराम, तेजुमल मौजूद थे। संस्था द्वारा नवनिर्वाचित पधादिकरियों को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ