अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल के तत्वाधान में मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में संगठन की अध्यक्षा रजनी परसुरामका द्वारा अजमेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर तैनात कुल 180 उत्कृष्ट ग्रुप ‘डी’ रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिनमें इंजीनियरिग व परिचालन विभाग के गैंगमेन व ट्रेकमेन सहित यांत्रिक, संकेत व दूर संचार आदि विभागों के खालसी व सुरक्षा श्रेणी से सम्बन्धित अन्य रेलवे स्टाफ शामिल था।
कोरोना संक्रमण के मद्देनज्जर कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकोल की पूर्णतया अनुपालना करते हुए 65 रेल कर्मियों को कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया शेष 115 कर्मचारिओं को उनके स्टेशनों पर ही पुरस्कार प्रेषित किया जायेगा |
समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रजनी परसुरामका ने कहा की रेलवे में संरक्षा व सुरक्षा से जुड़े सबसे निचले स्तर के कर्मचारिओं को आज साम्मानित करने पर प्रसन्नता हो रही है l विषम परिस्थियों व मौसम में भी इन रेल कर्मचारिओं द्वारा अपने कर्तव्य का पालन किया जाता है अतः ऐसे कर्ताव्निष्ठ कर्मचारिओं को सम्मानित कर प्रोत्साहन देने हेतु आज अजमेर मंडल के भीलवाड़ा, मारवाड़ जं, उदयपुर, आबू रोड तथा अजमेर सहित अन्य स्टेशनों के गैंगमेन व ट्रेकमेन व अन्य ग्रुप डी स्टाफ को सम्मानित किया जा रहा है l इस अवसर पर संगठन की सचिव चन्द्रिका मीना व संगठन की अन्य पदाधिकारी उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ