Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में दीप-तेल का निशुल्क वितरण

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में दीप-तेल का निशुल्क वितरण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में देवशयनी एकादशी के अवसर पर मंगलवार को पुलिस थाना गंज के पीच्छे स्थित प्राचीन सिन्धी मन्दिर में अपने सत्संग प्रवचनो में महंत दामोदर दाधीच ने कहा कि प्रत्येक जीव के अन्दर जगने वाली ज्योति तक पहुंचने के लिए उसके समान बाहरी ज्योति का सहारा लिया जाना सहज है।

पण्डित दिनेश शर्मा ने बताया कि मन्यता है कि देवशयनी एकादशी से समस्त देव शयन के लिए चले जाते है और चार मास तक मंगल शुभ कार्य स्थगित हो जाते है।पण्डित कैलाश चन्द्र दाधीच ने बताया कि आज के ही दिन से चातुर्मास प्रारम्भ हो जाता है।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक और मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी के नेतृत्व में अपने अपने निवास पर प्रतिदिन दीप प्रज्वलित करने के लिए निशुल्क दीपो और तेल का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, उपाध्यक्ष किशोर विधानी, ताराचन्द लालवानी, रमेश लालवानी, राधा किशन दौलतानी, मीरा देवी, भगवान रूपानी, गोविन्द लालवानी, मोहित कुमार ने पूज्य झूलेलाल साहिब के चालीहा उत्सव के पंचम दिन ज्योत प्रज्जवलित करके आराधना की और समस्त जीवो की खुशहाली की प्रार्थना की गई। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कोई भी श्रद्धालु अपने निवास, प्रतिष्ठान अथवा उनके क्षेत्र के मन्दिर में प्रतिदिन दीप प्रज्जविलित करने हेतु निःशुल्क दीप एवं तेल मन्दिर परिसर में ताराचन्द लालवानी से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ