Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क सुपर स्पेशियलिटी जांच व परामर्श शिविर रविवार को

मित्तल हाॅस्पिटल में सुबह 10 से 1 बजे तक लगेगा शिविर


एक साथ पांच न्यूरो, यूरो, कैंसर, कार्डियक व जी आई सर्जन देंगे सेवाएं



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में रविवार, 4 जुलाई को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा विशेषज्ञों का निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर में एक साथ पांच चिकित्सा विशेषज्ञ न्यूरो, यूरो, कैंसर, कार्डियक व जी आई सर्जन निःशुल्क परामर्श सेवाएं देंगे। शिविर सुबह दस से दोपहर एक बजे तक रहेगा। शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत तथा आॅपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

शिविर में ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा से सिर व रीढ़ की हड्डी संबंधित रोगों से पीड़ित, पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ संतोष धाकड़ से प्रौस्टेट, गुर्दे व पेशाब की नली एवं पथरी की समस्या से ग्रसित व्यक्ति, गैस्ट्रो एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ एस पी जिंदल से आहार नली, आॅंत, मलद्वार, लीवर, पैनक्रियाज, तिल्ली, पित्त की थैली व नली एवं मोटापा पीड़ित लोग, हार्ट एण्ड वास्कुलर सर्जन डाॅ विवेक रावत से हृदय की सभी तरह की बीमारियों से पीड़ित रोगी तथा कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ जितिन यादव से मुॅंह, गला, स्तन आदि सभी तरह के कैंसर से संबंधित रोगी निःशुल्क परामर्श लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि शिविर आयोजन का उद्देश्य सभी जरूरतमंद रोगियों को चिकित्सा परामर्श पहुंचाना है जो कोविड-19 दौर में लाॅकडाउन के रहते अपनी नियमित चिकित्सा परामर्श पाने से भी वंचित थे। निदेशक मित्तल ने बताया कि ऐसे भी बहुत से रोगी हैं जिन्हें अपने रोग से संबंधित जरूरी प्रोसीजर्स की जरूरत महसूस हो रही है किन्तु वे कोरोना कारणों के चलते उन्हें टालते आ रहे हैं। इस शिविर में पंजीयन कराकर वे अपने रोग से संबंधित आॅपरेशन एवं प्रोसीजर्स के लिए रियायती दरों का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि रोगियों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सभी नियमों का पालन करते हुए चिकित्सा जांच व परामर्श प्रदान किया जाएगा।

अजमेर में 27 टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी वैक्सीन की दोनों डोज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ