Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : दिव्यांगो के लिए उपकरण चिन्हिकरण शिविर आयोजित



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दिव्यांगो को निःशुल्क सहायता उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हीकरण शिविर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में गुरूवार को आयोजित हुआ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे दिव्यांगो का सहायता उपकरण के लिए चिन्हीकरण शिविर आयोजित किया गया। इसके लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सीएसआर फण्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए। इसमे 146 व्यक्तियों ने रजिट्रेशन करवाया। शिविर में 101 दिव्यांगों का उपकरण के लिए चिन्हिकरण किया गया। साथ ही 78 दिव्यांगों ने एमआर किट के लिये भी पंजीकरण करवाया।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में राजस्थान महिला कल्याण मण्डल दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली अग्रणी संस्था है। इस शिविर के माध्यम से मण्डल के साथ मिलकर अधिक से अधिक दिव्यांगों को चिन्हित कर उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। चिन्हीकरण शिविर का द्वितीय केम्प 2 जुलाई को राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन अजमेर में आयोजित किया जाएगा। दिव्यांगजन पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ शुक्रवार 2 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। शिविर में इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के विपणन प्रमुख श्री नितिन वैष्णव ने कहा कि संस्था के कार्यक्रम बहुत प्रभावित करने वाले है। कैम्प की व्यवस्थाएं उत्तम रही है।

राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के श्रीमती क्षमा आर कौशिक एवं राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, श्रवण यंत्र, बे्रल किट आदि के लिए चिन्हिकरण व पंजीकरण किया गया है। पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए आवश्यक उपकरण जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में वितरण कैम्प आयोजित कर प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में जिला परिवीक्षा अधिकारी रजत गुप्ता, एलिम्को मोहाली से निशा, डॉ विक्रम सिंह, रवि कुमार, तरूण शर्मा, विपुल कंवरिया, कल्पना, राजकुमार, भगवान सहाय शर्र्मा, अंजली, पूजा, लक्ष्मण सिंह, भंवर सिंह, कृष्ण कुमार, छगनलाल एवं हर्ष माथुर उपस्थित थे।

अजमेर : दिव्यांगो के लिए उपकरण चिन्हिकरण शिविर आयोजित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ