Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम : अलसुबह छापा, बिजली चोरों के उड़े होश

डिस्कॉम : अलसुबह छापा, बिजली चोरों के उड़े होश, नागौर में 8 ट्रांसफार्मर पकड़े, सैकड़ों जगह बिजली चोरों पर सख्ती, 450 से ज्यादा अफसरों ने 5 जिलों में की कार्यवाही


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज साढ़े चार सौ अफसरों ने अलसुबह छापामारी की। डिस्कॉम की छापेमारी में 5 जिलों में सैकड़ों मामले सामने आए। इन सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाया गया है। गंभीर प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि दस प्रतिशत से ज्यादा बिजली छीजत वाले 5 जिलों पर निगम का पूरा फोकस है। निगम नागौर, सीकर , झुंझनु, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा जिलों में छीजत और चोरी कम करने के प्रयास कर रहा है। इसी के तहत जारी अभियान में आज तड़के 450 से अधिक अधिकारियों, इंजीनियरों और टीमों ने छापेमारी की। इस छापेमारी में बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ी गयीं है। डिस्कॉम ने नागौर में पुनः बड़ी सफलता हासिल की है। यहाँ से 8 ट्रांसफार्मर जब्त किए गए है, साथ ही कई गाँवो में बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ी गई है।

भाटी ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से इन जगहों पर डिस्कॉम की टीमें काम कर रही है। अब तक 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जब्त कर हजारो मामले दर्ज किए गए है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि पिछले ढाई साल में निगम लगातार छीजत कम और चोरी करने के प्रयास कर रहा है। टीम अजमेर डिस्कॉम ने चोरी और छीजत को 13.72 प्रतिशत तक लाने में सफलता हासिल की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ