प्रांतीय कार्यक्रम में सभी क्लब्स की भागीदारी
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर डे एवं सी ए डे के अवसर पर वैशालीनगर स्थित अरोरा अस्थमा केअर सेंटर पर डॉक्टर्स एवं सी ए का सम्मान कर मनाया गया । क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि क्लब के नए सत्र के प्रथम दिन पहले सेवा कार्य के तहत अजमेर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के अरोरा, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के सहायक आचार्य पीयूष अरोरा व सी ए दीपक जैन को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर मनाया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि डॉक्टर धरती पर भगवान का रूप होता है । कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में इनकी सेवाओं का महत्व कई गुना बढ़ जाता है । इस अवसर पर लायन राजेन्द्र गांधी, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन विनय गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
इसी तरह लायंस क्लब अजमेर शौर्य ने डॉक्टर्स डे पर 6 डॉक्टर्स व एक सी ए का सम्मान पंचशील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सम्मान किया । क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने बताया कि केंद्र के डॉ रंजन रॉय, डॉ कुलदीप कविया, डॉ आशिमा सैनी, डॉ सार्थक माथुर, हेमेन्द्र एवम सीए वंदना फतहपुरिया को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, पूर्व अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, कोषाध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सीमा शर्मा, लायन नयना सिंह, लायन सुनीता शर्मा,लायन जागृति केवलरामनी, लायन राज कुमारी पांडेय, लायन माला गुप्ता सहित स्टाफ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ