Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष योग्यजनों की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

विशेष योग्यजनों की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

शत प्रतिशत विशेष योग्यजनों के पंजीयन के दिए निर्देश


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विशेष योग्यजनों की जिला स्तरीय समिति की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। इसमें जिले के शत प्रतिशत दिव्यांगों का पंजीयन करने के निर्देश प्रदान किए गए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में शत प्रतिशत दिव्यांगों का पंजीयन करने के संबंध में कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिले के विशेष योग्यजनों की पहचान कर उनका चिन्हीकरण किया जाएगा। वर्तमान मतदाता सूची में इन दिव्यांगों के लिए पीडब्ल्यूडी का अंकन किया जाएगा। इससे इनकी पहचान आसानी से हो पाएगी। चुनाव के समय दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है। बीएलओ अपने क्षेत्र के दिव्यांगों की पहचान कर उनका पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं का मतदाता सूची में चिन्हीकरण किया जाएगा। शत प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विधानसभा क्षेत्रवार कार्ययोजना बनाई जाएगी। जिले के समस्त 1966 मतदान केंद्रो पर चुनावी पाठशाला के माध्यम से विशेष योग्यजनों की पहचान करवाई जाएगी। चुनावी पाठशाला के नोडल अधिकारी संबंधित बीएलओ है।

उन्होंने बताया कि जिले में 33 हजार 794 दिव्यांग व्यक्ति है। इनमें से 20 हजार 217 मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण है। पंजीकरण अथवा चिन्हीकरण से वंचित 3577 दिव्यांगों के लिए माइक्रो लेवल पर कार्य किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के 950, अजमेर उत्तर के 361, अजमेर दक्षिण के 363, ब्यावर के 1674, मसूदा के 787 तथा केकड़ी के 444 दिव्यांगों का मतदाता सूची में पंजीकरण कर चिन्हीकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर तहसीलदार दीप्ती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पीओ रजत गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, राजकीय बधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य संत कुमार सिंह सहित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ