Ticker

6/recent/ticker-posts

समस्याओं के समाधान के लिए डिस्कॉम किसानों की हरसंभव मदद करेगा - भाटी

कुसुम योजना में आ रही दिक्कतों पर डिस्कॉम एमडी भाटी ने ली बैठक



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने कुसुम योजना में आ रही लगातार दिक्कतों के समाधान के लिए पंचशील स्थित मुख्यालय में किसानों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान भाटी ने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए डिस्कॉम अपने स्तर पर हरसंभव मदद करेगा।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि कुसुम कंपोनेंट ‘‘अ‘‘ के अंतर्गत लगने वाले सोलर प्लांट में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को सोलर पावर जनरेटरों के साथ एक बैठक की गई। किसानों ने बताया कि सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए सबसे ज्यादा फाइनेंस की समस्या आ रही है। इसके लिए सभी किसानों ने एस.बी.आई, बी.ओ.बी सहित अन्य बैंकों में लोन के लिए आवेदन किया। आवेदन के जवाब में बैंकों ने गारंटर, लेटर ऑफ क्रेडिट व खाता आदि ना होने के कारण लोन देने में असमर्थता व्यक्त की।

सोलर पावर जनरेटरों व किसानों ने एमडी भाटी के समक्ष मांग उठाई की इस योजना को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग में शामिल किया जाएं तथा बैंकों से 70 प्रतिशत से अधिक राशि का लोन दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि लगभग 53 सोलर पावर जनरेटरों व किसानों ने राज्य ऊर्जा विकास निगम के साथ पी.पी.ए साइन किया हुआ है, परंतु बैंकों द्वारा लोन नही दिए जाने के कारण अभी तक वे सोलर पावर प्लांट नही लगा सके। इस समस्या पर भाटी ने सभी किसानों को विश्वास दिलाया कि वे नोडल एजेंसी राजस्थान ऊर्जा विकास निगम एवं चेयरमैन डिस्कॉम के समक्ष मामला रख हल निकाला जाएगा।

भाटी ने बताया कि फाइनेंस में आ रही समस्याओं के अतिरिक्त किसानों ने निगम के द्वारा पावर प्लांट से जीएसएस तक लाइन खिंचने के लिए निवेदन किया, जिसके लिए सभी किसान निगम में पैसा जमा कराने को तैयार है।

बैठक में दौरान निदेशक तकनीकी के.एस. सिसोदिया, मुख्य अभियंता ए.के.जागेटिया, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार व आर.एल.जैन एवं 36 किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ