472 अफसरों ने की 3742 परिसरों की जांच
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत इस सप्ताह बिजली चोरी व गलत इस्तेमाल के मामले 1874 पकड़े हैं। निगम की टीम ने 3742 परिसरों की जांच की। बिजली चोरों के खिलाफ 3.26 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया गया है। डिस्कॉम ने इस बार नागौर, झुंझुनु, सीकर, बांसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ वृत्तों में छापेमार कार्यवाही कर बिजली चोरी व अनियमितताओं के मामलें दर्ज किए है।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम ने बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष ऑपरेशन जारी है। डिस्कॉम ने इस सप्ताह बिजली चोरों पर करीब 3.26 करोड़ रुपयों का जुर्माना निर्धारण किया है। डिस्कॉम ने 3742 परिसरों की जांच की। जांच में 1754 परिसरों में बिजली चोरी के तथा 120 परिसरों में विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया कि इस विशेष ऑपरेशन के तहत नागौर वृत्त ने 382 बिजली चोरों पर 69.23 लाख , झुंझुनूं वृत्त ने 343 बिजली चोरों पर 52.40 लाख, सीकर वृत्त ने 167 बिजली चोरों पर 36.65 लाख, बांसवाड़ा वृत्त ने 96 बिजली चोरों पर 10.56 लाख, चित्तौड़गढ़ वृत्त ने 415 बिजली चोरों पर 69.26 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम की आई एंड एस विंग ने 15 बिजली चोरों पर 2.67 लाख , प्रोजेक्ट विंग ने 41 बिजली चोरों पर 8.30 लाख , एम एंड पी विंग ने 91 बिजली चोरों पर 15.41 लाख एवं विजिलेंस विंग ने 41 बिजली चोरों पर 8.30 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम की टीम ने 120 जगह बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े जिनमें 16.53 लाख रुपयों का र्जुमाना लगा कर कार्यवाही की गई।
भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान का आगाज 15 जून को सभी वृत्तों में एक साथ किया गया था। इसके बाद 19 जून, 26 जून, 3 जुलाई एवं 17 जुलाई को भी डिस्कॉम की टीम ने इस अभियान के तहत बिजली चोरों के विरुद्ध अपनी कार्यवाही जारी रखी है। भाटी ने बताया कि 15 जून से अब तक डिस्कॉम की टीम ने बिजली चोरों के विरुद्ध कार्यवाही कर 17539 परिसरों की जांच की जिसके तहत 6963 बिजली चोरों पर 11 करोड़ 70 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया है तथा 803 उपभोक्ताओं पर विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज कर 98.94 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया है।
0 टिप्पणियाँ