Ticker

6/recent/ticker-posts

दिगंबर जैन समाज के सन्मति परिषद के चुनाव संपन्न, रमेश बाकलीवाल बने अध्यक्ष

दिगंबर जैन समाज के सन्मति परिषद के चुनाव  संपन्न, रमेश बाकलीवाल बने अध्यक्ष


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दिगंबर जैन समाज के सन्मति परिषद के चुनाव रविवार को पार्श्वनाथ कॉलोनी में स्थित संत शाला में संपन्न हुए। 

स्मार्ट सिटी : टोमल मशीन से कचरे का किया जाएगा सेग्रीगेशन

जिसमें प्रबंध कार्यकारिणी में संरक्षक वृद्धि चंद बाकलीवाल, अध्यक्ष रमेश बाकलीवाल, उपाध्यक्ष नीरू बड़जात्या, मंत्री मनोज जैन(मोडासिया), संयुक्त सचिव प्रीती बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण शाह, चयन समिति मे मदन गदिया, आशा देवी, पारस कासलीवाल, भण्डार व्यवस्था रमेश बड़जात्या निर्वाचित किए गए। इस दौरान सन्मति परिषद का रजिस्ट्रेशन करवाने एवं स्मारिका बनाने पर विचार किया गया साथ ही नए सदस्य बनाने के लिए चयन समिति की राय ली जाएगी। स्मारिका प्रकाशन कमेटी में प्रवीण शाह, रौनक सोगानी को जिम्मेदारी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव में मोदक समर्पण का कार्य सन्मति परिषद द्वारा किया जाता है और महावीर सर्किल का नाम सन्मति परिषद के प्रयासों से रखा गया था।

फॉयसागर रोड स्थित वर्धमान नगर में लायंस क्लब अजमेर प्रथ्वीराज द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ