अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में आशा गंज स्थित पूज्य उडेरोलाल मन्दिर में पूज्य झूलेलाल साहिब के परम्परागत पूजन करने वाले ठकुर परिवार के लेखराज ठकुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार में लाल साहिब की ज्योत प्रज्जवलित करके नई पीढ़ी को ज्योति का महत्व समझाया जाना हम सबका दायित्व है।
इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब के चालीहा कार्यक्रम के सातवें दिन पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्राचीन सिन्धी मंदिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव ने प्रज्जवलित करके समस्त जीवो की खुशहाली की आराधना की। इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब के बरिाणा मण्डली के भगत संत वासुदेव ने पूज्य उडेरोलाल साहिब की महिमा में भजन,पंजडे, आरती संपन्न करवाई। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि ताराचन्द लालवानी के नेतृत्व में उडेरोलाल मन्दिर के लेखराज ठकुर को निःशुल्क मेटल का दीपक, मिटटी के दीपक, तेल और ज्योति की सामग्री को मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं में वितरण हेतु प्रदान किये गये।मन्दिर की ओर से लेखराज ठकुर ने ताराचन्द लालवानी ओर रमेश लालवानी का माल्यार्पण कर, पख्खर पहनाकर और प्रसाद प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। पल्ल्व प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ