Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेम प्रकाश आश्रम के महंत ब्रह्मानंद शास्त्री के जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

प्रेम प्रकाश आश्रम के महंत ब्रह्मानंद शास्त्री के जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी समाज के अनेक संगठने के द्वारा वैशाली नगर स्थित प्रेम प्रकाश मार्ग स्थित प्रेम प्रकाश मण्डल के स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट के महान संत महंत ब्रह्मानंद शास्त्री के जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं द्वारा आश्रम में महंत के चरण स्पर्श करके, आशीर्वाद लेकर अपने गुरू की आरती उतारी और महंत ब्रह्मानंद शास्त्री की दीर्धायु की कामना की।

सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ओर उपाध्यक्ष भगवान वरलानी ने बताया कि सिन्धी समाज के वरिष्ठ महंत स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री ने आजीवन देश विदेश में भ्रमण करके सिन्धी समाज में सिन्धी भाषा,सभ्यता,संस्कृति और आघ्यात्मिक ज्ञान का प्रचार प्रसार किया है।समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी और तरूण लालवानी ने बताया कि स्वामी टेऊँराम द्वारा स्थापित प्रेम प्रकाश मण्डल के देश विदेश में अनेक आरम जीवो के कल्याण हेतु कार्यरत है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव और सिन्धी संगती समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर अपने सत्संग प्रवचनो में महन्त स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री ने बताया कि हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति के अनुसार अपनी भाषा एवं संस्कृति  को नई पीढ़ी में हस्तांतरित करते रहना चाहिये।

ठठेरा चौक स्थित बाबा हरदयाल दरबार में महंत ब्रह्मानंद शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर महंत अशोक गाफिल द्वारा गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास, नित नेम, आसा-की-वार, सुखमनी साहिब का पाठ और कणाव प्रसाद का वितरण कर स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री के दीर्धायु जीवन की प्रार्थना की गई। भगवान वरलानी, रमेश लालवानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, किशोर विधानी, डॉ.कमला गोकलानी, तरूण लालवानी सहित अन्य द्वारा महन्त ब्रम्हानन्द शास्त्री के जन्म दिवस पर दीर्धायु की कामना की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ