Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचशील कॉलोनी का प्रवेश द्वार बनाने के लिए की मांग


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पंचशील हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति के शिष्ट मंडल ने कॉलोनी के निवासियों के साथ गुरूवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मिलकर कॉलोनी के बी-ब्लॉक में एक बड़ा प्रवेश द्वार बनाने की मांग की।

समाज सेवी नौरतमल बंसल ने बताया कि पंचशील नगर आवासीय योजना वैशाली नगर माकडवाली रोड अजमेर पर स्थित है। कॉलोनी के वर्तमान में घनी आबादी, विशाल मॉल, बहुमंजिला इमारतों, कई प्रकार के कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, उद्यान, हॉस्पीटल, बैंक, इत्यादी इमारतों एवं जनउपयोगी सुविधाओं के कारण अजमेर शहर का एक पॉश इलाका बन चुका है। यह स्टीफन चौराहे से माकड़वाली गांव की सीमा तक लगभग 2 किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है। पंचशील नगर में 5 ब्लॉक में एडीए क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड तथा गणेश गुवाडी स्थित है। सड़क के दूसरी और एडीए की बहुउद्दशीय योजना पृथ्वीराज नगर स्थित है।

बंसल ने यह भी निवेदन किया कि अजमेर शहर को आंवटित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रवेश द्वार बनने इस इस क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। आमजन की सुविधा एवं क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण से अजमेर विकास प्राधिकरण तथा राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के खाली पड़े भूखण्डों की कीमत बढ़ने से सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ