Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व खेल पत्रकारिता दिवस के अवसर पर खेल पत्रकारो को दी बधाई किया अभिनंदन


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
विश्व खेल पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ब्यावर रोड चन्द्रवरदाई नगर हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के पदाधिकारियो द्वारा हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा के नेतृत्व में खेल पत्रकारिता दिवस के अवसर पर खेल जगत से जुड़े समस्त पत्रकारो को शुभकामनाऐ प्रेषित की।

हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा और प्रचार सचिव रमेश लालवानी के ने बताया कि खेल पत्रकारिता के प्रकाशन के समय में पत्रकारिता करना इतना आसान नही है। इस अवसर पर अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की पत्रकारिता निडरता से और बिना पक्षपात के ईमान्दारी से पत्राकारिता करना ही सच्चे पत्रकार का काम है। सुमित तंवर, राजेश भडाणा, जतिन गोयल, रमेश लालवानी,जय पिंजलानी, सुरेश सोनी, कपिल शर्मा, किशोर विधानी सहित अन्य ने विश्व खेल पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समस्त पत्रकारों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ