Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वर सम्राट आनंद वैद्य और कोरोना वॉरियर डॉ. लाल थदानी का अभिनंदन

स्वर सम्राट आनंद वैद्य और कोरोना वॉरियर डॉ. लाल थदानी का अभिनंदन


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
केंद्रीय सरकार के अधीनस्थ मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा अजमेर के संगीत गुरु स्वर सम्राट आनंद वैद्य का आई सी सी आर में मानद सदस्य मनोनीत होने पर और डॉ लाल थदानी की समाज सेवा और चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष उपलब्धियों पर विशेष कर जेएलएन हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए उनकी उल्लेखनीय सेवा को याद करते हुए शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। 

Horoscope Saturday 17 July 2021

इस अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी, सिंधु सत्कार समिति, अजमेर राइट, साज और आवाज, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे स्टेशन एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। स्वागत करने वालों में राकेश माथुर, प्रसून माथुर, मुकेश परिहार, राकेश परिहार, मोहन चेलानी, नरेश राघानी, सोना धनवानी, एडवोकेट अजीत भटनागर, राजेश भटनागर, चंदर बालानी, ओम प्रकाश चास्ता, बालकिशन शर्मा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ