Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल हाॅस्पिटल में हुई पैनक्रियाज की जटिल सर्जरी

मित्तल हाॅस्पिटल में हुई पैनक्रियाज की जटिल सर्जरी, गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ एस. पी. जिन्दल ने किया ऑपरेशन



गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ एस. पी. जिन्दल ने किया ऑपरेशन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के गैस्ट्रो एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ एस. पी. जिन्दल ने पैनक्रियाज में इंफेक्शन से पीड़ित 50 वर्षीय युवक का जटिल ऑपरेशन किया। मरीज के पैनक्रियाज में सूजन थी साथ ही इंफेक्शन एवं मवाद पड़ना शुरू हो गया था। मरीज की इस अवस्था के कारण उसका खाना पीना बंद हो गया था, किडनी और हार्ट पर भी काफी बुरा प्रभाव आने लगा था।

डाॅ एस पी जिन्दल ने बताया कि रोगी के परिवारजन को समस्त जोखिम के बारे में समझाया गया और फिर सर्जरी का निर्णय किया गया। मरीज के पैनक्रियाज में पस और गला हुआ हिस्सा निकाला गया। ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

बहुत ही जटिल होती है सर्जरी..................

लीवर और पैनक्रियाज की बीमारियां तथा सर्जरी जटिल होती है। इनमें उचित निदान एवं इलाज सही समय पर नहीं मिल पाने से मरीज को जान का जोखिम हो जाता है। वर्तमान में चिकित्सा विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि इन जटिल बीमारियों का इलाज संभव है।

पैनक्रियाज शरीर में भोजन पचाने का करता है काम.........

पैनक्रियाज का शरीर में मुख्य काम भोजन को पचाने का है। पैनक्रियाज में सूजन आने की वजह से वह गलने लगता है तो उसे पैनक्रियाटाइटिस रोग कहा जाता है। पैनक्रियाज में सूजन के कारण पाचन के एन्जाइम पेट में फैलने लगते हैं तथा आस पास के अंगों को गलाने लगते हैं। इसके साथ ही शरीर के  अन्य अंगों पर इसका बुरा असर दिखाई देने लगता है। किडनी, हार्टफेल होने से मरीज मरणासन्न स्थिति में पहुंच जाता है।

अजमेर में पहले नहीं थी यह सुविधा...........

अजमेर में पहले इस तरह की सर्जरी की सुविधा नहीं थी। लीवर और पैनक्रियाज सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर डाॅ एस पी जिंदल की मित्तल हाॅस्पिटल में उपस्थिति के कारण ऐसी जटिल सर्जरी यहां होने लगी है। लीवर तथा पैनक्रियाज के कैंसर, हर्निया, हाइटस हर्निया, आंत व मलद्वार के कैंसर, बैरियाट्रिक इत्यादि सभी तरह की एडवांस सजर्री की सुविधा अब यहां उपलब्ध है।

निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बताया कि कोरोना महामारी के गंभीर दौर में भी मित्तल हाॅस्पिटल के दक्ष व अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने सर्जरी के जरिए अनेक रोगियों को जरूरी निदान प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि हाॅस्पिटल में आउटडोर और इनडोर रोगियों एवं परिवारजन के लिए लगातार कोविड-19 गाइड लाइन के तहत सभी प्रोटोकाॅल पूरे किए जा रहे हैं। आगंतुक के टेम्प्रेचर की स्क्रिनिंग, सैनिटाईजेशन एवं जरूरी दूरी बनाए रखने के दिशा निर्देशों की पूरी  पालना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ