अब तक 208 परिवारों को मिली 2 करोड़ से अधिक की सहायता
अजमेर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को लाभांवित करने के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई। इसमें 86 परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने का अनुमोदन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना महामारी के कारण मुखिया खोने वाले परिवारों को आर्थिक सम्बलन प्रदान करने के विषय पर संवेदनशील है। मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के माध्यम से एक मार्च 2020 के पश्चात् कोरोना के कारण मुखिया खोने वाले परिवारों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया जा रहा है। जिले में योजना की प्रगति के संबंध में जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में उपखण्ड कार्यालयों एवं अजमेर नगर निगम से प्राप्त 86 प्रकरणों का अनुमोदन कर स्वीकृति जारी की गई। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में 208 परिवारों के लिए एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि जारी की गई है। इन परिवारों के लिए जारी 2 करोड़ 8 लाख की राशि संबंधित लाभार्थी के खाते मेंं सीधे जमा होगी। इसके साथ-साथ मृतकों की विधवा महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह की मासिक पेंशन भी स्वीकृत की गई। अनाथ बच्चों को भी पालनहार योजना का लाभ दिया जाएगा। अब तक प्राप्त 208 प्रस्तावों के आधार पर सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उपखण्ड क्षेत्र अरांई से 2, भिनाय से 8, मसूदा से 33, नसीराबाद से 14, केकड़ी से 32, सरवाड़ से 14, रूपनगढ़ से 6, किशनगढ़ से 21, ब्यावर से 40, पीसांगन से 13, अजमेर से 8, पुष्कर से 5, टॉडगढ से 3 तथा अजमेर नगर निगम से प्राप्त 9 प्रस्तावों के लिए स्वीकृति जारी की गई है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, नगर निगम अजमेर के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी तथा बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती रूचि मौर्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ